नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम देखेंगे कि 2021 में फोटो एडिटिंग के लिए टॉप 5 एप्प कौन कौन से है।
Top 5 photo editing apps (top 5 photo editing apps kounse hai)
दोस्तों, आज की एडवांस टेक्नोलॉजी के माध्यम से आप बुरी से बुरी फोटो को भी बहुत शानदार दिखा सकते है वो भी बिलकुल फ्री और इसके लिए आपको फोटोशॉप की भी आवश्यकता भी नहीं है। ऐसे टॉप 5 फोटो एडिटिंग एप्स निम्न है :
Snapseed
अगर आपने कभी वीडियो एडिटिंग की है तो Snapseed का नाम तो जरूर सुना ही होगा।यह एप गूगल द्वारा बनाया गया एप है। इसमें आपको बहुत सारे एडवांस टूल मिल जाते जिनसे आप प्रोफेशनल फोटो एडिटिंग कर सकते हैं।इसके द्वारा आप फोटो बैकग्राउंड भी बदल सकते है और वाटरमार्क या वाटरमार्क बैकग्राउंड भी लगा सकते हैं। इसे डाउनलोड करने के लिए download पर जाए।
Remini
दोस्तो अगर में आपको कहूं की आप अपनी 90s की ब्लैक & व्हाइट और ब्लर फोटो को आज तरह की फुल एचडी और colorize कर सकते हैं तो आपको जरूर यह फोटोशॉप लगेगा। लेकिन ऐसा नहीं आप Remini एप्प के माध्यम से अपनी पुरानी से पुरानी फोटो को भी फुल HD और कलरफुल बना सकते है और लोगों को चौंका सकते है।और अगर आपके फ़ोन का कैमरा सही नहीं है तो भी आप अपने ब्लर फोटो को बहुत शानदार और एचडी बना सकते हैं।इसके द्वारा वीडियो को भी Enhance कर सकते हैं और अपने फोटो को कार्टूनाइज भी कर सकते हैं। इसे डाउनलोड करने के लिए download पर जाए।
LightRoom:
LightRoom Adobe का एप्प है और Photoshop भी Adobe का है। यह सबसे अच्छा फ्री एप है किसी भी फोटो कलराइज करने के लिए।LightRoom में काफी एडवांस फीचर मिलते जिससे आप अपने फोटो Atractive और Bindass बना सकते है। इसे डाउनलोड करने के लिए
VSCO :
दोस्तो यह भी एक बहुत कमाल का एप्प है।इसके द्वारा आप वीडियो और फोटो दोनो ही एडिट कर सकते हैं। इसका सबसे अच्छा फीचर ये है की इसमें स्लो मोशन का इफेक्ट मिलता है वो भी बिना Resolution बिगड़े। इसे डाउनलोड करने के लिए
Download a पर जाए।
PicsArt :
PicsArt शुरुआत से ही फोटो एडिटिंग काफ़ी फ़ीचर्ड एप्प रहा है। इस एक एप के अंदर बहुत एडवांस फंक्शन मिल जाते है। जैसे - Professional Effect,Image doodle, background eraser, multiple photo editing,advanced filters etc. इसे डाउनलोड करने के लिए
download पर जाए।
आशा करता हूं कि इस पोस्ट के माध्यम से आप एक अच्छा फोटो एडिटिंग एप ढूंढ पाए होंगे।धन्यवाद🙏☺️
Have you any doughts.PLease let me know.