Pinterest par account kese banaye ? How to create Pinterest account

नमस्कार दोस्तों welcome to social work tips आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम जानेंगे कि किस प्रकार से हम Pinterest पर अकाउंट बना सकते हैं और इसके क्या क्या फायदे हो सकते हैं।

How to create Pinterest account (Pinterest par account kese banaye)

Pinterest पर account बनाने के लिए आपके पास एक ईमेल या फिर एक फेसबुक अकाउंट होना चाहिए। अकाउंट बनाने के आप अपने फोन में इसका ऑफिशियल एप डाउनलोड कर सकते है या फिर इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अकाउंट बना सकते है। अब हम आपको स्टेप बाई स्टेप बताएंगे कि Pinterest पर कैसे अकाउंट बनाते हैं:

  1. सबसे पहले आपको पिंटरेस्ट का मोबाइल एप या फिर वेबसाइट https://in.pinterest.com पर जाए। यहां आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे पहला ईमेल का जिसमे आप ईमेल डालकर Continue कर सकते है|

  2. और दो बटन Continue with Google और Continue with Facebook के होते है जिससे आप फेसबुक या फिर गूगल से signup या sign in कर सकते है|
  3. अकाउंट सफलता पूर्वक बनने के बाद आपको कौन कौन सी चीजों में इंटरेस्ट है कम से कम पांच चीजे चुन लेनी है। बस आपका अकाउंट तैयार है।

Content बनाने में Pinterest : Pinterest पर हजारों लाखों की संख्या में फोटो,GIF और वीडियो क्लिप है। और आप जानते ही है की हमारे दैनिक जीवन में कई बार इनकी आवश्यकता होती है। साथ ही यहां से आप अपने YouTube channel के लिए या फिर अपनी वेबसाइट के लिए या किसी अन्य कंटेंट में जहां पर भी Full HD Images और वीडियो की आवश्यकता होती है वहां इनका उपयोग कर सकते हैं। अपनी वेबसाइट ट्रैफिक लाने के लिए : दोस्तों अगर आपके पास कोई वेबसाइट या ब्लॉग है तो आप pinterest के माध्यम से अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक ला सकते हो| इसके लिए आपको आपकी वेबसाइट से जुड़े कुछ इमेज यहाँ डालने होंगे और उसी साथ आप अपनी वेबसाइट की लिंक भी दे दीजिये|और जब कोई भी यूजर उस इमेज को देखेगा तो वो और ज्यादा उसी तरह के फोटो के लिए आपकी वेबसाइट पर आएगा| आशा करता हु की आपको इस पोस्ट के माध्यम से Pinterest पर अकाउंट कैसे बनाये और इसका क्या उपयोग है एसे सवालो का जवाब मिला होगा




How to use Pinterest in hindi (Pinterest को कैसे उपयोग में ले)

Pinterest के माध्यम से हम High Quality के फोटो और वीडियो क्लिप्स डाऊनलोड कर सकते हैं।



धन्यवाद..
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !