How to Reset Google Password in hindi (Google ke password kaise reset kare)

नमस्कार दोस्तों आज कि इस पोस्ट के माध्यम से हम जानेंगे की अगर हम अपने गूगल अकाउंट के पासवर्ड भूल जाते हैं तो फॉरगेट पासवर्ड बटन से कैसे हम अपने अकाउंट दूसरे पासवर्ड लगाकर अकाउंट को वापस खोल सकते हैं। क्योंकी कई बार जब हम अपने गूगल के पासवर्ड भूल जाते हैं और अगर हमें मालूम नहीं हो की उसे वापस रिकवर कैसे करते हैं तो हम उस अकाउंट को छोड़ देते है और दूसरा अकाउंट बना लेते है इससे हमारे पहले वाले अकाउंट में जो डाटा था वो सब अब हम एक्सेस नही कर पाते हैं। तो आइए जानते हैं कि कैसे हम Google account के पासवर्ड रीसेट करते हैं।

How to Reset Google Password in hindi (Google ke password kaise reset kare)

अपने गूगल अकाउंट के पासवर्ड रीसेट करने के कई तरीके हो सकते हैं, आप जिस भी एप या वेबसाइट में अपने गूगल अकाउंट को ओपन करना चाहते हैं और अगर आपको पासवर्ड याद नहीं है तो नीचे की तरफ एक Forget Password का बटन जरूर होता है हम इसी बटन के माध्यम से step-by-step पासवर्ड रीसेट करना सीखेंगे।


Step 1 : सबसे पहले आपको अपने उस एप खोलना है जिसमें आप गूगल अकाउंट को खोलना चाहते हैं या फिर अगर आप फोन को रिस्टोर करके वापस ओपन करते समय ईमेल लगा रहे है तो आपकी किसी और एप में नहीं जाना है सीधा आपको फॉरगेट पासवर्ड और ईमेल डालने का बटन मिल जाएगा। आपको इस बटन पर क्लिक करना है।

Step 2 : Forget Password पर क्लिक करने के बाद नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट जैसा पेज खुलेगा जिसमे वह बताएगा की आपके ईमेल से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।

Step 3 : अगर आपके ईमेल से मोबाइल नंबर लिंक नहीं या अब आपके आपके पास हो रखा मोबाइल नंबर नहीं तो आप Try another way बटन पर क्लिक इसके बाद कुछ इस तरह का पेज ओपन होगा । यहां से आप रिकवरी ईमेल या अपने फोन डिवाइस द्वारा भी वेरिफिकेशन कर सकते है और OTP पा सकते हैं।

Step 4 : जब आप किसी भी एक तरीके पर क्लीक कर लेते हैं तो वो आपके फ़ोन नंबर या आपके ईमेल या आपके डिवाइस पर एक OTP भेजेगा उसे इस पेज पर एंटर करे।

Step 5 : OTP डालने के बाद आप अपना नया पासवर्ड लगाए। ये पासवर्ड आपको दो बार लगाना है और सेम ही लगाना है। इसके बाद confirm बटन पर क्लिक करें और आपका गूगल अकाउंट का पासवर्ड रीसेट हो जाएगा।

Congratulations ! आपने अपने गूगल पासवर्ड सफलतापूर्क रीसेट कर लिया है। आशा करता हूं यह आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा। धन्यवाद 🙏☺️

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !