Some home remedies for falling hair [गिरते बालों के कुछ घरेलू उपाय]
आज की दुनिया में करोड़ों लोग चाहे वो स्त्री हो या पुरुष बाल झड़ने की समस्या से बहुत परेशान है बालों की देखभाल सही तरीके से न की जाए तो बाल गिरने लगते हैं हालांकि सामान्यता लोगों के बाल गिरते हैं लेकिन अगर यह समस्या सामान्य से ज्यादा हो जाए तो गंभीर रूप ले लेती है बाल झड़ने के पीछे कारण तनाव ,इन्फेक्शन हारमोंस का असंतुलन, पोषक पदार्थों की कमी, दवाओं के साइड इफेक्ट, लापरवाही बरतना या बालों की सही देखभाल नहीं करना, घटिया साबुन और शैंपू का प्रयोग करना ऐसे कई कारण है जिनकी वजह से बाल झड़ने लगते हैं इस पोस्ट में हम पेश करते हैं कुछ घरेलू नुस्खे जो आपको बाल झड़ने की समस्या से निजात दिलाएंगे-
Some home remedies for falling hair [गिरते बालों के कुछ घरेलू उपाय ]
1.बालों का गिरना रोकने और बालों की वृद्धि के लिए सप्ताह में एक बार अपने बालों की रोजमेरी ऑयल से मसाज करना चाहिए इससे बाल मजबूत और झड़ना कम होते हैं/
2.बालों को मजबूत बनाने और टूटने से बचाने के लिए बालों को भरपूर पोषण दीजिऐ मेहंदी में भरपूर पोषण होता है जो बालों के लिए फायदेमंद है इसलिए बालों में मेहंदी ज्यादातर लगाना चाहिए।
4.आधा कप दही में 1 ग्राम काली मिर्च और थोड़ा नींबू का रस मिलाकर अगर इंसान बालों में लगाता है तो शीघ्र ही उसे बहुत फायदे का अनुभव होगा/
Some home remedies for falling hair [गिरते बालों के कुछ घरेलू उपाय ]
5. बालों में सप्ताह में एक बार तिल का तेल जरूर लगाना चाहिए इसके लगातार प्रयोग से बाल गिरना बंद हो जाते हैं/6. 10 मिनट तक कच्चे पपीते का तेल सिर में लगाएं इससे बाल भी नहीं झड़ते हैं और डैंड्रफ भी नहीं होता है/
7.बेसन मिला दूध या दही के घोल से बालों को अगर धोते हैं तो इससे भी बालों में चमक आ जाती है और बालों का काफी हद तक झड़ना बंद हो जाता है/
8.नीम का पेस्ट सिर में कुछ देर तक अगर आप लगाते हैं और कुछ समय बाद बालों को धो लेते हैं तो भी बाल झड़ने बंद हो सकते हैं/
9.दही में नींबू का रस मिलाकर भी प्रयोग किया जा सकता है नींबू के रस को दही में मिलाकर पेस्ट बना लीजिए नहाने से पहले इस पेस्ट को अगर आप बालों में लगाते हैं और 30 मिनट बाद अगर आप बालों को धो लेते हैं तो बालों का गिरना बिल्कुल बंद हो जाता है/
हेलो दोस्तों आपको यह पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं दोस्तों अगर आप ऐसी पोस्ट पढ़ना या देखना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहिए हमें ऐसी पोस्ट रेगुलर अपलोड करते रहते हैं बाकी मिलते हैं अगली पोस्ट में तब तक के लिए नमस्कार।
Have you any doughts.PLease let me know.