Ration card Par Sarkar Se Milne Bale Ration ke daam.

दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको Ration card Par Sarkar Se Milne Bale Ration ke daam. बताएंगे ,कि सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर सरकार हमें राशन किस दाम में उपलब्ध कराती है। क्योंकि हम आज यह जानेंगे कि कहीं हमारा दुकानदार हमसे सरकारी राशन के ज्यादा पैसे तो नहीं लेता।अगर ऐसा कुछ है, तो इस पोस्ट में हम आपको शिकायत करने के तरीके भी बताएंगे और टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर हम आपको बताएंगे।

Kaise Jaane Ration card Par Sarkar Se Milne Bale Ration ke daam.

Ration card Par Sarkar Se Milne Bale Ration ke daam.
Ration card Par Sarkar Se Milne Bale Ration ke daam.

तो दोस्तों, सरकार हमें बहुत किफायती दाम पर या बहुत कम दाम पर राशन उपलब्ध कराती है, जो कि हमारे राशन कार्ड पर दर्ज करके हमें दिया जाता है, तो जैसे कि हम बात करें अगर गेहूं की बात करें तो गेहूं जो है। हमें ₹2 प्रति किलो सरकार की तरफ से दिया जाता है। ऐसे ही अगर हम बात करें तो चावल हमें ₹3 प्रति किलो दिया जाता है। और चीनी ₹13 प्रति किलो दी जाती है, तो अगर आपका दुकानदार आपको कोई भी सामान इससे ज्यादा पैसों में देता है, तो वह आपसे ज्यादा पैसे ले रहा है और आप उसकी कंप्लेंट कर सकते हैं।

  • गेहूं - ₹2 प्रति किलो
  • चावल - ₹3 प्रति किलो
  • चीनी - ₹13 प्रति किलो


Kaise Karenge Dukaan Bale Complaint

Trick No.-1

शिकायत करने का सबसे आसान तरीका मैं आपको बता देता हूं, तो दोस्तों दो तरीकों से आप शिकायत कर सकते हैं। एक तो आप राशन कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर शिकायत दर्ज करें के लिंक पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं। या फिर अगर आपके पास एंड्राइड फोन उपलब्ध नहीं है, या आपको नहीं चलाना आता तो आप हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं। 
  • HELPLINE NO.-1800-1800-150 AND 1967

Trick No-2

ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने के लिए सबसे पहले आप राशन कार्ड की ऑफिशियल या सरकारी वेबसाइट पर जाइए, और होम पेज को थोड़ा सा नीचे की तरफ स्क्रॉल कीजिए। उसके बाद आपको वहां पर एक शिकायत दर्ज करें का लिंक पीले कलर से लिखा हुआ मिल जाएगा। इस पर कि आप क्लिक करके शिकायत दर्ज करें के होम पेज पर पहुंच जाएंगे। साथियों, शिकायत दर्ज करते समय आप कुछ चीजों का ध्यान रखे। जैसे कि आपको अपना शिकायत का विषय ठीक तरीके से लिखना है, और आपको अपना पता नाम और शिकायत का विवरण बहुत सही शब्दों में लिखना है। 

शिकायत दर्ज करने के बाद आपको एक शिकायत संख्या या कंप्लेंट नंबर मिल जाएगा। जिसको आप नोट कर के रख ले, और इस नंबर से आप अपने शिकायत की स्तिथि वही वेबसाइट पर नीचे आ रहे लिंक 'शिकायत की स्थिति देखें' पर क्लिक करके ले सकते हैं। 

Dosto Agar Aapko Sarkari Ration Ki Dukkan Par Ration Jyada Paiso me Milta Hai. Ya Aapko Kuch Doubt Lagta Hai. To Aap Complaint Registered Kare, Ration Card Ki Official Website Par Jaane Ke Liye CLICK HERE

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !