National Agriculture Market of India Goverment // eNam

तो दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे। National Agriculture Market of India Goverment // eNam [नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट या ई-नाम] क्या है? और क्या इसका लाभ है ?तो दोस्तों, इ-नाम एग्रीकल्चर से जुड़ी भारत की राष्ट्रीय मंडी है। जहां पर किसान भाइयों को बहुत ज्यादा लाभ देकर सरकार या व्यापारी अनाज या सब्जियों को खरीदते हैं। 

Kaise Janenge National Agriculture Market of India Goverment // eNam Me Anaaj Ka Rate

National Agriculture Market of India Goverment // eNam
eNAM
तो, अगर आप किसी भी फसल या सब्जी का विक्रय मूल्य या मार्केट में चल रहा मूल्य जानना चाहते हैं, तो आपको इ-नाम की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। अगर आप विजिट करना चाहते हैं, इस वेबसाइट पर तो आप गूगल पर इ-नाम सर्च कर सकते हैं जहां आपको सरकारी वेबसाइट का ऑफिशियल लिंक मिल जाएगा, और उस पर आप क्लिक कर दें। 

तो, जब आप वेबसाइट पर पहुंच जाते हैं, तो आपको होम पेज पर बहुत सारी सर्विसेस मिल जाएंगी। आपको अगर प्राइस चेक करना है। या किसी भी अनाज का मूल्य चेक करना है, तो आप होम पेज पर आ रहे प्राइस डिटेल के लिंक पर क्लिक कर उसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Kaise Kharida Ya Becha Jata Hai National Agriculture Market of India Goverment // eNam Me Apka Saman


तो दोस्तों, नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट में जो आपका अनाज और सब्जियां खरीदी जाती है। वह मंडी की आवश्यकता के अनुसार खरीदी जाती है। जैसे कि अगर आप हरियाणा की फरीदाबाद मंडी  की बात करें, तो फरीदाबाद मंडी में सब्जियों की डिमांड बहुत ज्यादा रहती है, तो अगर आप फरीदाबाद मंडी में कोई भी सब्जी बेचते हैं, तो आपको बहुत अच्छे दाम मिलेंगे, तो इसी प्रकार आपके क्षेत्र पर निर्भर करता है, कि किस अनाज या सब्जी की डिमांड उस समय ज्यादा है।

Online Bhi Business Kar Sakte Hai National Agriculture Market of India Goverment // eNam Me

राष्ट्रीय कृषि मंडी में हम अपना बिजनेस भी कर सकते हैं। या हम कोई भी चीज ऑनलाइन खरीद या बेच सकते हैं। उसके लिए दोस्तों आपको इस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल हो कर ऊपर से मंडी से पास हो जाने पर आप वहां के व्यापारी बन जाएंगे, और आप ऑनलाइन कैशलेस व्यापार कर सकते हैं। 

Dosto eNam(National Agriculture Market) Me Aap Apna Maal Bahut Acche Daam Me Bech Sakte Hai. Agar Aap Kisan Hai To Yaha Apko Bahut Profit Milega. eNAM ki Official Website Par Jaane Ke Liye CLICK HERE

MKisan Portal : Goverment Of India // Information, Services and Schemes

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !