तो दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कैसे आप [ Mobile Lost Hone Par Ab Ghar Baithe Kare Block ] अपना फोन खो जाने पर घर बैठे बंद कर सकते हैं या ब्लॉक कर सकते हैं? दोस्तों, भारत सरकार के द्वारा एक पोर्टल एक वेबसाइट ऐसी लांच की गई है। जिसके द्वारा आप अपना फोन गुम हो जाने पर घर बैठे डिटेल्स भरके अपने फोन को बंद करा सकते हैं। उसके लिए आपको कोई भी पैसा खर्च करने की या परेशान होने की बिल्कुल आवश्यकता नहीं है।
Kya Hai CEIR Portal
CEIR यह पोर्टल एक ऐसा पोर्टल है, जो भारत सरकार ने अपने नागरिकों को सुविधा के लिए लांच किया है। इसकी पूरा नाम Centre equipment identity Register है। इस पोर्टल की वेबसाइट पर जाकर आप अपना फोन बहुत आसानी से ब्लॉक कर सकते हैं, पर उससे पहले आपको कुछ इंफॉर्मेशन बहुत ज्यादा जरूरी फिल करनी होगी। जैसे कि -- फोन में पड़ी सिम का नंबर
- आपके फोन का ब्रांड और मॉडल नंबर
- आपके द्वारा फोन खो जाने की कंप्लेंट की स्कैन कॉपी
- आपके द्वारा जिस स्थान पर फोन गिर गया या खो जाने की लोकेशन का पूरा पता
- आपकी पर्सनल डिटेल जैसे आपका नाम
- आप के आधार कार्ड का नंबर
- आप के आधार कार्ड की स्कैन कॉपी
- आपका अल्टरनेट मोबाइल नंबर जिस पर आपको ओटीपी चाहिए
Kaise Kare Mobile Lost Hone Par Ab Ghar Baithe Kare Block
सारी जानकारी के साथ आपको CEIR की ऑफिशियल वेबसाइट ओपन करनी है। जब आप उसको ओपन करके उसके होम पेज पर पहुंचेंगे। वहां पर आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जाएंगे। वेबसाइट को थोड़ा सा स्क्रोल डाउन करके नीचे की ओर आपको 3 ऑप्शन हाइलाइटेड मिल जाएंगे, जैसे ब्लॉक लॉस्ट फोन ,अनब्लॉक फाउंड फोन ,रिक्वेस्ट स्टेटस तो अगर आपको फोन ब्लॉक करना है तो आप ब्लॉक फोन पर क्लिक कर देंगे।
ब्लॉक फोन पर क्लिक करने के बाद, आपको वहां पर बहुत सारी जानकारी फिल करने के लिए बॉक्स मिल जाएंगे, सारी जानकारी आपके पास अवेलेबल नहीं होगी। तो, आपको जिन बॉक्स पर रेड कलर से स्टार वने बॉक्स को फिल करना या भरना बहुत जरूरी है। अगर आप इनबॉक्स को या इस इनफार्मेशन को नहीं भरते हैं, तो आपका फोन ब्लॉक नहीं हो पाएगा। सारी इनफार्मेशन भरने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक कर देना है, और आपको यहां से आपकी रिक्वेस्ट का नंबर जनरेट हो जाएगा, और उसको आप नोट कर के रख लीजिएगा।
Kitne Time Me Aapka Mobile Block Ho Jayega
अगर आप जानना चाहते हैं, कि आपका जो फोन है वह कब तक ब्लॉक हो जाएगाय़ तो, उसके लिए आपको वापस होम पेज पर आना है, और चेक रिक्वेस्ट स्टेटस के टैब पर क्लिक करना है। उस पर क्लिक करेंगे, तो एक पेज ओपन हो जाएगा। इसमें आपको रिक्वेस्ट नंबर डालने को वापस मिल जाएगा। वहां पर आप रिक्वेस्ट नंबर को डालकर सबमिट कर देंगे, जब सबमिट करेंगे तब आपको अपनी रिक्वेस्ट का स्टेटस पता चल जाएगा, कि आपका जो फोन है वह कब तक ब्लॉक हो जाएगा तो इस प्रकार से आप अपना फोन ब्लॉक कर सकते हैं।
Dosto Agar Apka Mobile Lost Ho jata hai, To Aap CEIR Portal Par Visit karke Usko Block Kar Sakte Hai. Portal Par Visit Karne Ke Liye Yahan CLICK KARE
Dosto Agar Apka Mobile Lost Ho jata hai, To Aap CEIR Portal Par Visit karke Usko Block Kar Sakte Hai. Portal Par Visit Karne Ke Liye Yahan CLICK KARE
Have you any doughts.PLease let me know.