तो दोस्तों, आज की इस पोस्ट में मैं आपको Kaise Check Kare PM Kisan Samman Nidhi Benificary Status बताऊंगा, कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं। स्टेटस का मतलब कि कैसे आप चेक कर सकते हैं, कि आपकी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की जो किस्त है वह कब तक आएगी? आएगी या फिर नहीं? आएगी तो सारी जानकारी आज की इस पोस्ट में आपको हम देंगे।
How To Check Your Benificiary Status
Kaise Check Kare PM Kisan Samman Nidhi Benificary Status |
STEP NO- 1
तो दोस्तों बेनिफिशियरी स्टेटस या फिर अपनी किस्त चेक करने के लिए सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री किसान पोर्टल पर जाना होगा, और पोर्टल के ऊपरी भाग में आपको फार्मर कॉर्नर का टैब मिल जाएगा। जिस पर आप को क्लिक कर लेना है। जब आप उस पर क्लिक करते हैं। आपको 5 ऑप्शन मिलेंगे उसमें से एक ऑप्शन होगा, बेनिफिशियरी स्टेटस इस पर आपको क्लिक कर देना है, क्लिक करने के बाद आपको एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
STEP NO- 2
इस पेज पर आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे। जिसमे आपको एक सेलेक्ट करना होगा। सबसे पहला आधार कार्ड, नंबर दूसरा अकाउंट नंबर, और तीसरा मोबाइल नंबर जिसके द्वारा आप अपना बेनिफिशियरी स्टेटस चेक कर सकते हैं। फिलहाल आपको आधार कार्ड नंबर का ऑप्शन सेलेक्ट करना है, और वहां पर नीचे के टैब में आधार कार्ड का नंबर डाल देना है। नंबर डालने के बाद आपको वहां पर गेट डाटा पर क्लिक कर देना है। जिससे आपको पेज ओपन हो जाएगा और आपको उसको स्क्रोल डाउन करना है।
STEP NO- 3
जब आप पेज ओपन करके स्क्रोल डाउन करेंगे, तो वहां पर आपको सबसे पहले आपकी पर्सनल डिटेल उसके बाद, आपको इंस्टॉलमेंट की डिटेल मिल जाएगी। इंस्टॉलमेंट डिटेल्स के लिए आपको कुछ इस प्रकार टैब मिल जाएंगे। फर्स्ट इंस्टॉलमेंट, सेकंड इंस्टॉलमेंट, एंड थर्ड इंस्टॉलमेंट, एंड फोर्थ इंस्टॉलमेंट, आपको स्टेटस में जो देखना होता है ,वह इंस्टॉलमेंट के अंदर एक ऑप्शन आपको मिलेगा स्टेटस का,पेमेंट स्टेटस पर अगर लिखकर आ रहा है, कि फर्स्ट इंस्टॉलमेंट डन मतलब आप की जो किस्त है पहली वह आ चुकी है, तो इसी प्रकार से चारों इंस्टॉलमेंट के टैब में लिखकर आ रहा होगा। इंस्टॉल के टैब पर अगर कहीं आपको FTO Generated लिखकर आ रहा है, पेमेंट कन्फर्मेशन पेँङिग लिखकर आ रहा है, तब क्या होगा ?
FTO KYA HAI ?
FTO का मतलब होता है, फंड ट्रांसफर आर्डर मतलब कि आप की किस्त को देने के लिए सरकार से आर्डर आ चुका है, और वह बैंक की तरफ से पेंडिंग है, तो अगर आपकी किसी भी इंस्टॉलमेंट के स्टेटस में ऐसा लिखकर आ रहा है। FTO जेनरेटेड पेमेंट कन्फर्मेशन स्पेंडिंग तो आपका इंस्टॉलमेंट का पैसा है, उसमें लगभग 20 से 25 दिन का समय लगेगा और वह आपके अकाउंट में आ जाएगा, तो अ्गर FTO लिखकर आ रहा है, तो निश्चिंत रहिए आप की जो किस्त अवश्य जाएगी।
Dosto Aap Check Kar Lijiye Apna Benificiary Status. Agar Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojna Se Related Koi Problem Ho To Aap Hume Comment Kar Sakte Hai.
PM Kisan Portal Par Visit Karne Ke Liye YAHAN CLICK KARE
Have you any doughts.PLease let me know.