आज की इस पोस्ट में हम आपको Agar Apko Bhi Hai Pradhan Mantri Awas Yojna Se Judi Koi Problem To Yahan Kare Complaint बताएंगे, कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से जुड़ी कोई भी समस्या अगर आपको हो रही है, तो आपको शिकायत कहां करनी है? और कैसे करनी है? प्रधानमंत्री आवास योजना में बीपीएल कार्ड धारकों को मकान दिया जा रहा है। अगर आपके मकान से जुड़ी कोई भी समस्या है। जैसे कि आपको पूरा पैसा नहीं मिला या आपका कुछ पैसा रिश्वत में ले लिया गया, या आपको कई सारी समस्याएं इससे जुड़ी हो सकती हैं, तो आज की इस पोस्ट की सहायता से आप शिकायत करना सीख जाएंगे।
तो दोस्तों, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की ऑफिशियल वेबसाइट पर शिकायत करने के लिए कोई भी एक लिंक नहीं दिया है। वहां पर आपको शिकायत करने के लिए कुछ टोल फ्री नंबर दे दिए गए हैं। जिस पर आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। शिकायत दर्ज करने के लिए आप चाहे तो ऑफिशियल वेबसाइट में Contact us के टैब पर क्लिक करके नंबर निकाल सकते हैं, या फिर आप नीचे दिए नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं। यह नंबर आपको वेबसाइट से हमने प्रोवाइड करा दिए हैं।
Kahan Kare Complaint Agar Apko Bhi Pradhan Mantri Awas Yojna Se Judi Koi Problem Hai
Agar Apko Bhi Hai Pradhan Mantri Awas Yojna Se Judi Koi Problem To Yahan Kare Complaint |
तो दोस्तों, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की ऑफिशियल वेबसाइट पर शिकायत करने के लिए कोई भी एक लिंक नहीं दिया है। वहां पर आपको शिकायत करने के लिए कुछ टोल फ्री नंबर दे दिए गए हैं। जिस पर आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। शिकायत दर्ज करने के लिए आप चाहे तो ऑफिशियल वेबसाइट में Contact us के टैब पर क्लिक करके नंबर निकाल सकते हैं, या फिर आप नीचे दिए नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं। यह नंबर आपको वेबसाइट से हमने प्रोवाइड करा दिए हैं।
- PMAYG Technical Helpline No. :1800-11-6446
- Mail : support-pmayg@gov.in
- PMAYG Technical Helpline No. :1800-11-8111
District Or Block Level Officers Ke No. Par Bhi Kar Sakte Hai Complaint
अगर दोस्तों आपको अपने जिला के या ब्लॉक के अधिकारियों से शिकायत करना है, तो आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। और वहां पर आपको एक ऑफिसर शिकायत का या ऑफिसर हेल्पलाइन का लिंक मिल जाएगा। जिस पर आप क्लिक करके वेबसाइट के शिकायत वाले पार्ट में पहुंच जाएंगे। और वहां आपको बहुत आसान तरीके से अपना राज्य और डिस्ट्रिक्ट सेलेक्ट कर लेना है। और वहां से आपको आपके जिला और आपके ब्लॉक के अधिकारियों के नंबर मिल जाएंगे जिस पर आप अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
Agar Apki Complaint Nahi Sun Rahe Hai Officer To Cheif Minister Se Kare Complaint
दोस्तों, अगर आप की समस्या किसी भी नंबर पर कॉल करके या फिर किसी भी तरीके से नहीं सॉल्व हो रही है, तो आप जनसुनवाई की वेबसाइट या ऐप के माध्यम से भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। उसमें थोड़ा समय लगेगा और आपकी जो प्रॉब्लम है या आपकी जो समस्या है सॉल्व हो जाएगी। इस प्रोसेस में कुछ दिनों का समय लगेगा। अगर आप प्रधानमंत्री आवास योजना के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करते हैं और वहां अपनी शिकायत के बारे में बताते हैं तो आपकी समस्या बहुत जल्द साल हो जाएगी।
Dosto Complaint Karne Ke Saare Tarike Humne Apko Bata Diye Hai. Agar Apki Problem Kahin Bhi Solve Na Ho To Aap Jan Sunwai Portal Par Complaint Kar Sakte Hai.
Pradhan Mantri Awas Yojna ki Official WebSite Par Jaane Ke Liye YAHAN CLICK KARE
Have you any doughts.PLease let me know.