Stone remedies home remedies [पथरी के रामबाण घरेलू उपाय]
0hindishayarihub.in7:41 pm
Stone remedies home remedies [पथरी के रामबाण घरेलू उपाय]
आजकल किडनी में स्टोन की समस्या बहुत आम बात हो गई है इसकी मुख्य बजह खानपान की बुरी आदतें हो गई है स्टोन ग्रस्त रोगी को जब उसका पेशाब गाढ़ा हो जाता है तो किडनी के अंदर छोटे छोटे पत्थर जैसी कठोर वस्तुएं बन जाती है जिन्हें गुर्दे की पथरी के रूप में बहुत जाना जाता है गुर्दे की पथरी विभिन्न आकार की होती है कुछ पथरी रेत के दानों की तरह बहुत ही छोटी होती है और कुछ बहुत ही बड़े आकार की/ आमतौर पर छोटे मोटे पथरी मूत्र के जरिए शरीर से बाहर निकल जाते हैं लेकिन जो पथरी आकार में बड़े होते हैं वह बाहर नहीं निकल पाते हैं जिनसे बहुत ही ज्यादा पीड़ा उत्पन्न होती है पथरी का दर्द कभी-कभी बर्दाश्त से बाहर हो जाता है जिससे पथरी से पीड़ित व्यक्ति की बहुत बुरी हालत हो जाती है इसमें पेशाब करने से बहुत दिक्कत होती है यह रोगी को किसी भी उम्र में हो सकती है दोस्तों हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से पथरी से संबंधित कुछ घरेलू उपाओ के बारे में बताएंगे
Stone remedies home remedies [पथरी के रामबाण घरेलू उपाय]
1.नारियल का पानी पीने से पथरी में बहुत फायदा होता है पथरी से ग्रस्त रोगी को प्रतिदिन नारियल का पानी पीना चाहिए/
2. पथरी से ग्रस्त रोगी को करेले का जूस और करेले की सब्जी खाना चाहिए करेला वैसे तो बहुत कड़वा होता है परंतु पथरी में यह रामबाण की तरह काम करता है करेले में मैग्नीशियम और फास्फोरस नामक तत्व होते हैं जो पथरी में बहुत फायदेमंद होते हैं /
3.पका हुआ जामुन पथरी से निजात दिलाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है पथरी होने पर पका हुआ जामुन खाना चाहिए जिससे पथरी से ग्रस्त रोगी को बहुत फायदा होता है/
4.किडनी से स्टोन को निकालने में बथुए के शाग बहुत उपचार होता है इसे उबालकर खाने और इसके रस को पी ले तो पथरी से ग्रस्त रोगी को बहुत फायदा होता है/
Stone remedies home remedies [पथरी के रामबाण घरेलू उपाय]
5. पथरी से ग्रस्त रोगी को आंवला खाना चाहिए इससे बहुत फायदा होता है/
6.जीरे और चीनी को समान मात्रा में पीसकर एक-एक चम्मच ठंडे पानी से रोज तीन बार लेने से लाभ होता है और पथरी बाहर निकल जाती है/
7. जीरे को मिश्री की चासनी अथवा शहद के साथ लेने पर पथरी घुल कर पेशाब के साथ बाहर निकल जाती है जिससे रोगी को बहुत फायदा होता है/
8. प्याज में पथरी के इलाज के लिए औषधीय गुण पाए जाते हैं इसके प्रयोग से किडनी में स्टोन से निजात पा सकते हैं/
आपको हेलो दोस्तों आपको यह पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और दोस्तों ऐसी पोस्ट को पढ़ने और देखने के लिए हमारी वेबसाइट पर वेट करते रहिए हम ऐसी पोस्ट रेगुलर लाते रहते हैं बाकी मिलते हैं अगली पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद
Have you any doughts.PLease let me know.