Some Simple Home Remedies For Stomach Pain [पेट दर्द के कुछ सरल घरेलू उपचार]
पेट में दर्द होना एक आम समस्या है यह किसी भी व्यक्ति को किसी भी समय और जीवन में एक बार बार होती रहती है मतलब इस परेशानी से दुनिया का प्रत्येक व्यक्ति इसका अनुभव कर चुका है पेट में दर्द होने के कई अलग-अलग कारण हो सकते हैं ज्यादा गैस बनना विषाक्त भोजन करना आदि इस पोस्ट में हम कुछ आसान से उपाय बता रहे हैं जिसको करके आप पेट दर्द में आराम पा सकते हैं/
Some Simple Home Remedies For Stomach Pain [पेट दर्द के कुछ सरल घरेलू उपचार]
1.पेट दर्द में हींग बहुत ही लाभकारी है 5 ग्राम हींग कुछ पानी में पीसकर उसका पेस्ट बना लें इसे नाभि पर और उसके आसपास लगाएं उसके बाद कुछ देर आराम से लेटे रहे इससे पेट की गैस निकल जाती हो और आपके पेट के दर्द में राहत मिलती है/
2. जीरा पेट दर्द में बहुत ही लाभदायक होता है जीरा को तवे पर भून लें 24 ग्राम मात्रा का जीरा गर्म पानी के साथ दिन में चार-पांच बार ले या फिर वैसे ही चबाकर खाएं इससे भी पेट दर्द में बहुत लाभ मिलता है/
3. दस 12 ग्राम तुलसी का रस पीने से पेट की मरोड़ दर्द बहुत जल्दी गायब हो जाता है और इससे भी मनुष्य को बहुत लाभ होता है/
4. सूखा अदरक को मुंह में चूसने से किसी व्यक्ति के पेट के दर्द में तुरंत आराम मिल जाता है/
6. बिना दूध की चाय पीने से भी पेट के दर्द में बहुत फायदा होता है/
7. एक चम्मच अदरक के रस में दो चम्मच नींबू का रस और थोड़ी सी भूरा की मात्रा मिलाकर दिन में तीन बार खाने से पेट के दर्द में तुरंत आराम मिलता है/
Some Simple Home Remedies For Stomach Pain [पेट दर्द के कुछ सरल घरेलू उपचार]
8. हरे धनिया का रस एक चम्मच शुद्ध देसी घी में मिलाकर लेने से भी पेट दर्द में तुरंत आराम मिल जाता है/9. पेट दर्द में अनार बहुत फायदेमंद होता है अनार के बीज थोड़ी मात्रा में नमक और काली मिर्च के साथ अगर दिन में दो तीन बार लेते हैं तो पेट दर्द में बहुत लाभ होगा /
10.मूली की चटनी, अचार ,सब्जी, अमूल पर नमक काली मिर्च डालकर खाने से पेट दर्द में तुरंत आराम मिल जाता है और व्यक्ति स्वस्थ हो जाता है/
11. पेट दर्द में प्याज को आग में गर्म करके रस निकालने और इसमें नमक मिलाकर पिए तो पैर दर्द रोगी को तुरंत आराम मिलेगा और वह स्वस्थ हो जाएगा/
हेलो दोस्तों आपको यह पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और दोस्तों अगर आप ऐसी पोस्ट पढ़ना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहिए हम ऐसी पोस्ट रेगुलर डालते रहते हैं तो दोस्तों बाकी मिलते हैं अगली पोस्ट में तब तक के लिए नमस्कार/
Have you any doughts.PLease let me know.