Some home remedies for cough [खांसी के कुछ घरेलू उपाय]

Some home remedies for cough [खांसी के कुछ घरेलू उपाय]

खांसी सिरदर्द जुकाम जैसी कुछ बीमारी से होती है जो किसी भी समय हो सकती है खांसी की समस्या होने पर आराम से कोई भी काम नहीं कर सकते हैं खांसी बदलता मौसम ठंडा गरम पानी खाना पीना या फिर धूल या अन्य चीज से एलर्जी होती है। खांसी होने पर बहुत ज्यादा तकलीफ होती है आइए हम आपको खांसी से बचने के कुछ आसान घरेलू उपाय के बारे में बताएं-


Some home remedies for cough [खांसी के कुछ घरेलू उपाय]

1.खांसी से परेशान व्यक्ति सौठ को पीसकर पानी में खूब देर तक उवाले एक चौथाई रह जाए तो उसका सेवन गुनगुना होने पर दिन में तीन चार बार करने से उसको बहुत फायदा होगा।

2. खांसी में गुनगुने पानी से गरारे करने पर गले में भी बहुत आराम मिलता है और खांसी भी कम हो जाती है.

3. खांसी में एक चम्मच शहद में पिसी हुई काली मिर्च मिलाकर पीने से भी बहुत जल्दी फायदा होता है.

4. खांसी में मूली का रस और दूध को बराबर मिलाकर एक 1 - 1 दिन में 6 बार लेने से भी बहुत आराम मिलता है.

Some home remedies for cough [खांसी के कुछ घरेलू उपाय]

5. शहद किशमिश और मुनक्के को मिलाकर लेने से खांसी में बहुत जल्दी आराम मिलता है /

6.खांसी में भुने हुए चने को काली मिर्च के साथ खाने से बहुत फायदा होता है/

7. तुलसी काली मिर्च और अदरक की चाय पीने से खांसी समाप्त हो जाती है/

8. खांसी में पानी में नमक हल्दी लॉन्ग और तुलसी के पत्ते उवाले इस पानी को छानकर रात को सोते समय गुनगुना पिए इसके बाद लगातार सेवन 7 दिनों के अंदर खाँसी समाप्त हो जाती है/

9.खांसी से परेशान व्यक्ति को ठंडी सामग्री का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि अगर खांसी से परेशान व्यक्ति ठंडी सामग्री का सेवन करेगा तो उसकी खांसी और बढ़ जाएगी/

10. इसके बाद गर्म पानी से गरारे करने पर खाँसी में बहुत आराम मिलता है जिससे खांसी से परेशान व्यक्ति कुछ ही दिनों में पूरी तरीके से सही हो जाएगा/

हेलो दोस्तों आपको यह पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं अगर दोस्तों आप ऐसी पोस्ट देखना या पढ़ना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहिए ऐसी पोस्ट रेगुलर डालते रहते हैं जिन्हें आप देखिए और पढ़िए बाकी मिलते हैं अगली पोस्ट में तब तक के लिए नमस्कार।

पेट दर्द के घरेलू उपचार के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !