Home effective tips to increase appetite [भूख बढ़ाने के घरेलू असरदार नुस्खे[]

Home effective tips to increase appetite [भूख बढ़ाने के घरेलू असरदार नुस्खे[

हमारे शरीर की अग्नि खाए गए भोजन को पचाने का काम करती है यदि यह अग्नि किसी कारण बंद हो जाए तो भोजन ठीक से पच नहीं सकता भोजन के ठीक से नहीं पचने के कारण सही में बहुत सारे  पैदा रोग हो जाते हैं अनियमित खानपान से वायु पित्त और कफ दूषित हो जाते हैं जिसकी वजह से भूख लगनी बंद हो जाती है,शरीर टूटने लगता है स्वाद बिगड़ जाता है पेट में भारीपन महसूस होने लगता है पेट खराब होने से दिमाग खराब रहना चालू हो जाता है अथवा समझ लीजिए कि शरीर का पूरा का पूरा तंत्र ही खराब हो जाता है इसके लिए खाना हमेशा खूब देर तक चबाकर खाना चाहिए और तकलीफ होने पर इन दवाओं का प्रयोग करना चाहिए-


1.भूख नहीं लगने पर आधा माशा फूला हुआ सुहागा एक कप गुनगुने पानी में दो तीन बार लेने से भूख खुल जाती है और व्यक्ति काफी हद तक ज्यादा खाना खाने लगता है/

 2.काला नमक चाटने से गैस खाज हो जाती है और जिससे व्यक्ति की भूख बढ़ जाती है और यह नमक पेट को पूरी तरीके से साफ कर देता है/

3. हरड़ का चूर्ण सोंठ और गुड़ के साथ अथवा से नमक के साथ सेवन करने से मंदाग्नि ठीक होती है और जिससे व्यक्ति को भूख लगने लगती है.

4. छाछ के रोजाना लेने से मंद अग्नि खत्म हो जाती है और जिससे व्यक्ति को भूख लगने लगती है.

Home effective tips to increase appetite [भूख बढ़ाने के घरेलू असरदार नुस्खे[]

5.गेहूं के चोकर में सेंधा नमक और अजवाइन मिलाकर रोटी बनवाई जाए इससे भूख बढ़ती है पके टमाटर की फांक चूसते रहने से भूख खुल जाती है /

6. sounth का चूर्ण घी में मिलाकर चाटने से और गर्म जल पीने से भी किसी भी व्यक्ति को भूख लगने लगती है रोज भोजन करने से पहले अदरक को सेंधा नमक लगाकर खाने से व्यक्ति की भूख बढ़ जाती है/

7.भोजन के आधा घंटा पूर्व चुकंदर गाजर टमाटर पत्ता गोभी पालक और अन्य हरी साग सब्जियां बार सब्जियों के मिश्रण का रस पीने से किसी भी व्यक्ति की भूख बढ़ जाती है/

8. ढाई सौ ग्राम सौंफ पानी में भिगो दे फिर इस पानी में चौगुनी मिश्री मिलाकर पका लें इस शरबत को चाटने से भी किसी भी व्यक्ति की भूख खुल सकती है /

9.पक्की हुई मीठी इमली के पत्ते को काला नमक काली मिर्च और हींग का काढ़ा बनाकर पीने से भी किसी व्यक्ति की भूख खुल जाती है/

10.सौंफ और मिश्री सभी को समान भाग में लेकर ताजे पानी से रोजाना खाना चाहिए इससे पाचन शक्ति प्रबल हो जाती है और व्यक्ति की भूख बढ़ जाती है/

Home effective tips to increase appetite [भूख बढ़ाने के घरेलू असरदार नुस्खे[]


 11.लीची को भोजन से पहले लेने से पाचन शक्ति भूख में बढ़ोतरी होती है/

12. नींबू को रोजाना पानी में मिलाकर पीने से भी व्यक्ति को भूख लगने लगती है/

 13.आधा गिलास अनन्नास का रस भोजन से पहले पीने से व्यक्ति की भूख बढ़ जाती है /

14.तरबूज के बीज की गिरी खाने से किसी भी व्यक्ति की भूख बढ़ जाती है/

 15.इमली की पत्ती की चटनी बनाकर खाने से भी व्यक्ति की भूख अधिक हो जाती है /

16.सिरका, काला नमक , हींग सभी को समान भागों में मिला लें रोजाना इसका सेवन करें इससे भी व्यक्ति की भूख बढ़ जाती है/

हेलो दोस्तों आपको यह पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं अगर दोस्तों आप ऐसी पोस्ट रेगुलर पढ़ना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहिए हम ऐसी पोस्ट रेगुलर अपलोड करते रहते हैं बाकी मिलते हैं अगली पोस्ट में तब तक के लिए नमस्कार।

सफेद बालों को जड़ से खत्म करने का उपाय के लिए यहां क्लिक करें


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !